भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नया वैरीअंट कब खतरनाक हो जाए पता नहीं, हमें हर हालत में निपटने को तैयार रहना है।
CM शिवराज ने आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया।
सीएम ने कहा कि कोरोना के रोज नए मरीज मिल रहे हैं। आज भी 77 नए मरीज मिले हैं।
सीएम शिवराज आज हमीदिया अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के इंतजामों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वैरियंट के मरीज सामने आ रहे हैं। सीरियस मरीज नहीं है, डेल्टा मरीज जैसा असर डाल रहा था, वैसा असर नहीं है। फिर भी हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना है।
आज प्रदेश में 77 केस आए हैं, इसलिए समय रहते हमको व्यवस्था कर लेनी है। हम पूरे प्रयास कर हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे।
हमारे ऑक्सीजन बेड समेत तमाम उपकरण की व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए।पूरे प्रदेश में हमने तमाम अस्पताल मे व्यवस्था करने के लिए कहा है।
दवाइयों की कमी न हो, व्यवस्था को पहले से ही चेक कर ले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन के प्रोडक्शन के लिए प्रशिक्षण दिया है। इस के लिए बेहतर ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है। इस काम में लगे सभी लोगों के लिए एक बार फिर परीक्षा की घड़ी है।
सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 21 लाख लोगों को फर्स्ट डोज यानी 94.8 और सेकंड डोज 5 करोड़ 2 लाख लोगों को लग चुका है।
आज साल का आखिरी दिन है। सीएम ने लोगों से अपील की कि नए साल का जश्न, उत्सव भीड़ में न मनाए।