Corona Alert In MP: कोरोना का कहर,24 घंटों में इंदौर में 62 और भोपाल में 27 नए मामले आए

712
Katni Mayor

भोपाल: मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है जो अब धीरे-धीरे चिंता का विषय बनती जा रही है।
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 62 नए मामले मिले हैं। इस प्रकार इंदौर में लगातार मामलों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। कल 43 और परसों 55 नए मामले मिले थे।
इंदौर की तुलना में हालांकि भोपाल में मामलों की संख्या में कमी है लेकिन यहां पर भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भोपाल में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या 27 दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर कलेक्टर को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को रिव्यू किया जाए और युद्ध स्तर पर तैयारी करें।