भोपाल: मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। पिछले एक सप्ताह से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 137 और भोपाल में 69 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 2 बड़े नगर ग्वालियर और जबलपुर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में वहां क्रमशः 22 और 21 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के कई जिलों से भी कोरोना के नए मामले मिलने के समाचार आ रहे हैं।
कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोनावायरस बेलगाम होता जा रहा है और इसे अब रोकना जरूरी हो गया है वरना पिछले दो लहर जैसी हालत धीरे-धीरे होती जा रही है।
कोरोना की अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले समय में स्थिति बहुत भयावह हो सकती है। इसलिए प्रशासन और शासन अभी से बहुत अलर्ट है और सभी एहतियाती इंतजाम करने में जुटे हुए हैं।