Corona Attack in Capital : CM ने आपात बैठक बुलाकर निर्देश दिए

संक्रमितों को आइसोलेट करने, परिवार की जांच कराने और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश

553

 B kohopal : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकार और प्रशासन चिंतित हो गया। सरकार की चिंता बढ़ने का कारण भोपाल में अचानक 14 पॉजिटिव मरीज मिलना है। इस बढ़ी संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। ये सभी 14 संक्रमित भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं।

    मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि तुरंत सक्रिय होकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेट करते हुए इनके परिवार की कोरोना जांच कराए जाने और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक क्षण भी लापरवाही न हो। टेस्ट की संख्या बढ़ाएं और प्रभावितों को आइसोलेट करें। जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट झोन बनाए जाएं। मास्क लगाने पर सबसे ज्यादा जोर दें और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आग्रह करें।

भोपाल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए। भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को चयनित करके रखने के भी निर्देश दिए गए, ताकि सारी व्यवस्थाएं समय पर हो सके। अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक मशीन और उपकरण को एक बार चेक करने के लिए कहा गया है। कहा गया कि पूरी कार्ययोजना तैयार कर पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहे। मुख्यमंत्री खुद भी जागरूकता अभियान को गति देने के लिए निकलेंगे। इस बैठक में बैठक में मंत्री प्रभुराम चौधरी, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव, डीजीपी, भोपाल कमिश्नर, डीआईजी, भोपाल कलेक्टर, आईजी सहित सीएमओ के अधिकारी उपस्थित रहे।