Mumbai : कोरोना और ओमिक्रोन ने महाराष्ट्र को जकड़ लिया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8067 केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अब तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे, तो राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। महाराष्ट्र सरकार के जो 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड, केसी पाडवी, प्राजक्त तनपुरे, यशोमती ठाकुर ठाकुर शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 12 दिन से लगातार वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर समारोहों में लोगों के एकत्र होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है।
शनिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हमने विधानसभा सत्र को छोटा कर दिया। अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है। यह बात ध्यान रखिए कि ओमिक्रोन तेजी से फैलता है और इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अजित पवार ने यह भी कहा कि यदि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए।
ओमिक्रोन के मामले बढे
देशभर में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों 1,431 हो गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16764 नए केस मिले। 220 लोगों की मौत इस महामारी से हुई।