Bhopal : कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले 3 दिनों में प्रदेश में 66 नए केस मिले हैं। परसों 27, कल 20 और आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले। इनमें से कुछ मरीजों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
बुधवार को सबसे ज्यादा 8 मरीज इंदौर में, जबकि भोपाल में 5 मरीज मिले। इंदौर में 2 बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हुए। विदिशा में कोरोना (Corona) से एक मरीज की मौत होने के भी समाचार हैं। इंदौर में तो कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में AY-4 वेरिएंट मिला। डॉक्टर ने इस वेरिएंट को डेल्टा से ज्यादा संक्रामक बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल की वर्धमान ग्रीन सिटी में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनके पड़ोसी भी Corona Positive हैं। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में भी दो की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। इनमें एक 30 साल की महिला है, जिसे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं। एक डोज लगवाने वाले एक पुरुष भी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
एक सप्ताह में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज
MP में हाल ही में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले। सबसे ज्यादा भोपाल में 44, इंदौर में 36, धार में 16, नरसिंहपुर में 7, होशंगाबाद में 6, सागर में 5, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले। सिंगरौली, नीमच, रतलाम, राजगढ़,उज्जैन में 1-1 मामले आए। प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98% से ज्यादा है।