Corona Attack on VIP : केंद्रीय राज्य मंत्री और राजस्थान के CM भी संक्रमित हुए

528

New Delhi : केंद्रीय राज्य मंत्री और ‘अपना दल’ सोनेलाल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई। अनुप्रिया पटेल के साथ उनके पति आशीष पटेल भी कोरोना संक्रमित (Ashish Patel Also Corona Infected) हो गए। केन्द्रीय मंत्री के साथ उनके पति फिलहाल होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं। मोदी सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश के मिर्जापुर से लोकसभा की सदस्य हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को जौनपुर के मडिय़ाहूं विधानसभा में पार्टी की जनसभा की थी। मडिय़ाहूं में रैली के बाद रिपोर्ट मिलने पर अनुप्रिया पटेल ने ‘अपना दल’ (एस) की सभी रैलियों को निरस्त करने का एलान किया। उनके साथ उनके पति उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी कोरोना (Corona) संक्रमित हो गए। CM ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। हल्के लक्षण हैं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

अशोक गहलोत ने ट्विटर पर इससे पहले कहा था कि लोगों की धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है। इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं। CM ने कहा था कि पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।