बैण्ड वाले की पीड़ा सुन मुख्यमंत्री ने हटाए Corona ban

501

बैण्ड वाले की पीड़ा सुन मुख्यमंत्री ने हटाए Corona ban

*खंडवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट*

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर लगे प्रतिबंध हटवाने में एक बैण्ड वाले ठाकुरदास की अहम भूमिका रही। इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने हनुवंतिया के जल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए किया।

corona ban

कोरोना प्रतिबंधों के चलते मध्यप्रदेश में अब भी काम-धंधे पटरी पर नहीं आ सके हैं। खासतौर पर शादी-ब्याह से जुड़े व्यवसाय, स्कूल आदि पर बहुत प्रतिकूल असर पड़ा है। अब जब प्रदेश सरकार ने ये तमाम प्रतिबंध हटाए, तो लोग चैन की सांस ले पाए।

इसके पीछे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक रोचक वाकया सुनाया। उन्होंने बताया कि अभी लोकसभा उपचुनाव के दौरान वे बुरहानपुर के बहादुरपुर में एक बैण्ड वाले के यहाँ रात रुके थे।

उन्होंने ठाकुरदास से पूछा ‘क्या काम करते हो, तो ठाकुरदास ने जवाब दिया ‘काम तो बैण्ड बजाने का करते हैं, लेकिन अभी तो हमारी ही बैण्ड बजी हुई है। कोरोना के कारण शादी ब्याह पर जो प्रतिबंध लगे, उससे तो हमारा काम-धंधा ही ठप्प हो गया है।

Kissa-a-IAS : लोग ताने मारते थे,क्या बेटियों को Collector-SP बनाओगे और उन्होंने बनकर दिखा दिया

बस तभी विचार आया कि कोरोना के प्रतिबंधों (corona ban)को हटाना पड़ेगा। लोग कुंठित हो रहे है। बच्चे कुंठित हो रहे है,कब तक सब बन्द रखेंगें। ठीक है सावधानी पूरी रखेंगे। कोरोना के दोनों डोज़ लगवाएं और खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें!

7 सेकंड में गिरी 7 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल