Corona Before Magh Fair : मकर संक्रांति के माघ मेले से पहले कोरोना के 38 नए मामले

लाखों की भीड़ जुटाना कोरोना के खतरे को दावत देने जैसा

655

Prayagraj : कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के बीच प्रयागराज के माघ मेले में कोरोना संक्रमण बढ़ गया। मकर संक्रांति से पहले ही माघ मेला क्षेत्र में 38 नए कोरोना मरीज सामने आए। आयोजन के चलते ये आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस और पीएसी के 36 जवानों के साथ ही 38 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मकर संक्रांति पर इस मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

मेले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। इस वजह से मेले में हड़कंप मच गया। कोरोना के इस विस्फोट के बाद मेले के आयोजन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं। साथ ही 17 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक लाख से ज्यादा संत महात्मा व श्रद्धालु यहां कल्पवास करेंगे। ऐसे में कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है।

आस्था के नाम पर लाखों की भीड़ जुटाना कोरोना के खतरे को दावत देने जैसा है। मेला क्षेत्र के साथ ही जिले में भी 379 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रयागराज जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर डेढ़ हजार के पार हो गई है।

मेले के आयोजन के लिए प्रयागराज में तंबुओं का अलग शहर बसाया गया है। कोरोना के बीच इस आयोजन को लेकर प्रयागराज में बैन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन कई पाबंदियां सक्रिय कर दी गई।