Corona Blast : इंदौर में 319 संक्रमित सामने आए, जानलेवा डेल्टा वैरियंट के मामले ज़्यादा!

796
Katni Mayor

Corona Blast : इंदौर में 319 संक्रमित सामने आए, जानलेवा डेल्टा वैरियंट के मामले ज़्यादा!

Indore : इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। आज शहर में 319 नए मरीज मिले। कोरोना का डेल्टा वैरियंट फिर पैर पसार रहा है। इंदौर में ओमिक्रॉन नहीं जानलेवा बेहद ख़तरनाक डेल्टा वैरियंट ज्यादा सक्रिय है।

यह वैरियंट बहुत कम समय में मरीज़ की जान ले लेता है। पूरे देश मे दूसरी लहर का जिम्मेदार डेल्टा वैरियंट को ही माना गया था। इंदौर में कोरोना के केस बढ़ने पर नई सख्ती के आसार हैं।

Corona Blast

Corona Blast : इंदौर में 319 संक्रमित सामने आए, जानलेवा डेल्टा वैरियंट के मामले ज़्यादा!

इंदौर में बीते कुछ दिन से प्रतिदिन कई गुना रफ़्तार से कोरोना मरीज़ बढ़ रहे है। इंदौर में एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव की संख्या अब 820 हो गई है।

Also Read: Corona Alert In MP: मंत्री,वरिष्ठ IAS, कलेक्टर, सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव, MP में कोरोना का कहर