Corona Blast in MP : इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमितों का विस्फोट

इंदौर में हर चौथा और भोपाल में छठा सैंपल पॉजिटिव मिला

597

Bhopal : बुधवार को इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा एकदम तेजी से बढ़ा (Corona Blast in MP)। इंदौर में कोरोना के 166 नए मरीज मिले। इनमें 9 मरीज ऐसे हैं, जिनका कोरोना दूसरी बार पॉजिटिव आया है। जबकि, भोपाल में इसी दिन 312 नए केस सामने आए। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी संक्रमित पाए गए। इंदौर का इसके साथ ही शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 21.28 % हो गया।
जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के 780 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 166 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। चुनाव की समाप्ति के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। पिछले तीन महीने में यह पहला मौका है जब 24 घंटे के भीतर कोरोना के 166 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 736 हो गई है। जबकि, 65 कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद बुधवार को डिस्चार्ज किया गया।
मौजूदा परिस्थितियों में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर में जांचे गए सैंपल में हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पॉजिटिविटी रेट 21.28% पर पहुंच गया है। रोज ढाई हजार टेस्ट करने का टारगेट है, पर सात-आठ सौ टेस्ट ही किए जा रहे हैं।

भोपाल में संक्रमण दर चार गुना
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया संक्रमित हो गए हैं। चुनावी दौरों में उनके साथ रहे अधिकारी-कर्मचारी भी क्वारंटाइन हो गए। भोपाल में 24 घंटे में 312 नए केस मिले। 48 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल हो गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 7669 टेस्ट किए गए। इनमें 312 (4.06%) नए संक्रमित मिले। चार महीने पहले 2 मार्च को प्रदेश में 359 मामले सामने आए थे।
राजधानी में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में पॉजिटिविटी रेट चार गुना बढ़ गया। 24 घंटे में 395 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें हर 6वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। भोपाल में बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को टेस्ट कराने के लिए निजी सेंटर पर पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है।
भोपाल में 29% लोग संक्रमितों के संपर्क में आकर हुए पॉजिटिव हो गए। भोपाल में इस महीने के 20 दिन में 542 पॉजिटिव मिले। इनमें 29% यानी 156 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। 386 लोगों को पहले सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हुईं और जांच कराने पर वे पॉजिटिव पाए गए।

जून में 1878 पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों की संख्या जून के महीने में तेजी से बढ़ी। जून में 1878 पॉजिटिव मिले और 9 मरीजों की मौत हो गई। जनवरी-फरवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर जैसे हालातों की तरफ मप्र लगातार बढ़ता जा रहा है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव के समाप्त होने के बाद अचानक संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है।