बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखी चिट्ठी, ढिलाई नहीं बरते

जानिए कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश की ताजा स्थिति

1074

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखी चिट्ठी, ढिलाई नहीं बरते

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है। अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 15 दिनों में इन मामलों की संख्या बढ़कर साढ़े 3 गुना हो गई है। 8 जून को मरीजों की संख्या 7000 पार हो गई जो 26 मई को दो हजार के करीब थी। इससे स्पष्ट है कि सिर्फ 15 दिन में ही नए मरीज साढ़े 3 गुना बढ़ गए हैं। नए मरीज बढ़ते जा रहे हैं इसलिए इलाजरत मरीजों की संख्या भी 15 दिन में दोगुनी हो गई है।
देश में नए मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हज़ार पर हो गई है।
केंद्र ने राज्यों से कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, देश में कोरोना महामारी से जुड़े हालात नियंत्रण में रखने के लिए राज्यों को लगातार सतर्क रहते हुए काम जारी रखना होगा. इसमें कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे लेटर में कहा कि, उन सभी इलाकों में जहां संक्रमण की दर अधिक है वहां टेस्टिंग बढ़ाई जानी चाहिए. क्योंकि पिछली बार टेस्टिंग के कारण अच्छे नतीजे मिले.

राज्यों को रोजाना प्रति लाख आबादी पर होने वाले कोविड-19 टेस्टिंग की निगरानी करनी चाहिए और आरटी-पीसीआर टेस्ट के बारे में सूचना साझा करें. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में इंफ्लूएंजा जैसे बीमारियों की निगरानी भी बढ़ानी चाहिए.

केंद्र सरकार की ओर से लिखे खत में कहा गया कि, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को विदेशों से आने वाले यात्रियों की जिनोम सिक्वेंसिंग पर जोर देना चाहिए. इसके अलावा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन और इस पर तेजी से काम करने की जरूरत बतलाई.