Corona Cases : सात महीने बाद देश में सबसे ज्यादा 752 नए केस मिले, 4 की मौत! 

WHO ने बताया कि पिछले चार हफ्तों में कोरोना के 52% केस बढ़े!

463

Corona Cases : सात महीने बाद देश में सबसे ज्यादा 752 नए केस मिले, 4 की मौत! 

 

New Delhi : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 752 नए केस मिले। 21 मई के बाद एक दिन में मिलने वाले ये सबसे ज्यादा केस हैं। एक्टिव केस भी बढ़कर 3,420 हो गए। 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई। मृतकों में 2 केरल, 1-1 राजस्थान और कर्नाटक से हैं। देश में अब तक कोरोना से 5,33,332 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देशभर में 640 केस मिले थे।

दुनियाभर में पिछले एक महीने में कोरोना के 8.5 लाख नए केस सामने आए। WHO ने बताया कि पिछले चार हफ्तों में कोरोना के 52% केस बढ़े हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से चार हफ्तों में 3 हजार लोगों ने जान गंवाई। 28 दिनों की तुलना में इन चार हफ्तों में मौतें भी 8% बढ़ गई। 17 दिसंबर तक दुनियाभर में अब तक 77 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

 

WHO के मुताबिक, पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में 1,18000 लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जबकि 1600 ICU में हैं। पिछले दिनों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी 23% इजाफा हुआ। WHO के मुताबिक, ओमिक्रॉन के वैरिएंट JN.1 की वजह से कोरोना में इजाफा हुआ है। यह काफी संक्रामक होता है।

पुरानी वैक्सीन JN.1 पर कितनी असरदार 

कोरोना के नए वैरिएट JN.1 के तेजी से फैलने पर यही सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूद वैक्सीन इससे सुरक्षा कर सकती हैं! WHO ने बताया कि वर्तमान वैक्सीन JN.1 और SARS-CoV-2 के जरिए होने वाली गंभीर बीमारी और मौत से सुरक्षा करने में सक्षम है। WHO ने कहा कि वह लगातार JN.1 वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है।

WHO ने लोगों को वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। WHO ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर टेस्ट कराने की भी सलाह दी है।