Corona Havoc : 22 हज़ार नए मामले, ओमिक्रॉन के भी 1431 संक्रमित मिले

महाराष्ट्र में अभी सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस सामने आए

484

New Delhi : कोरोना की तीसरी लहर का संकेत मिलने लगा। पिछली दो लहरों की तरह जनवरी आते ही कोरोना का कहर बढ़ने लगा। देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी से ढाई गुना ज्यादा मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,775 नए मामले सामने आए। 8,949 संक्रमित ठीक हुए हैं और 406 की मौत हुई है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस भी देश में लगातार मिल रहे हैं। इस समय देश में इस वेरिएंट के 1,431 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 1,04,781 है। पर, संतोष की बात है कि रिकवरी रेट 98.32% है। जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में 145.16 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस वायरस से हर रोज संक्रमित होने वालों की दर 2.05% है। वहीं हर सप्ताह इस संक्रमण से 1.10% की दर से बढ़ रही है।

ओमिक्रॉन का फैलाव
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भी कहर मचा रखा है। इस वेरिएंट के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सबसे ज्यादा है। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में इस वेरिएंट का प्रकोप देखने को मिला है।

महाराष्ट्र में अभी सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। यहां इस वेरिएंट के 454 केस मौजूद हैं। दिल्ली में 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू और कश्मीर में 3 और अंडमान और निकोबार में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में क्रमश: 1-1 केस मिले।