Corona in India : देश के मेट्रो शहरों में कोरोना का हमला, देशभर में 27 हज़ार से ज्यादा मामले

दक्षिण भारत में भी महामारी से हालात बिगड़ने लगे

585

New Delhi : महामारी की दो लहरों के बाद जिस तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गई थी, लगता है वो आ गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इसकी गंभीरता को समझते हुए शंका प्रकट की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 27000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए। 406 मरीजों की मौत हुई, जबकि 8949 मरीज ठीक हुए।

बीते चौबीस घंटे में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 27 हजार के आंकड़े को पार कर गया। 1 दिन में कोरोना से 284 लोगों की मौत हुई। एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख के पार जाने लगी है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9,000 से ज्यादा नए कोरोना केस हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के केस भी तेजी से फैल रहे हैं। अब तक ओमिक्रॉन के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां ओमिक्रॉन के नए 460 हैं तो 351 नए मामलों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है।

नया वेरिएंट Omicron भी महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखंड के साथ दक्षिण भारत के शहरों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 104781 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मरीज 1400 पार हो गए। इनमें सबसे ज्यादा 460 मरीज महाराष्ट्र के हैं।

मुंबई में शनिवार को कोरोना के 6,347 मामले मिले। जबकि, दिल्ली में 2,716, कोलकाता में 2,398 कोरोना के नए मिले। साथ ही कोरोना का Omicron वेरिएंट भी तेजी से फैल रहा है। इस बीच इजराइल में फ्लोरीना संक्रमण भी फैलता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

Also Read: हथेली पर जान रखने का मतलब 

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। कोलकाता में आज कोरोना के 2398 मामले सामने आए। पूरे पश्चिम बंगाल में शनिवार को 4512 केस दर्ज हुए। राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी 12% पर पहुंच गया है।

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के 1470 नए मरीज मिले। कर्नाटक में लंबे समय के बाद कोरोना के मामले फिर 1000 पार निकले। बेंगलुरु में 810 नए मरीज मिले। गोवा में भी अब स्थिति बिगड़ने लगी है, यहां संक्रमण दर 6.25% पर पहुंच गई। शनिवार को गोवा में 310 केस सामने आ गए।