Corona in MP: इंदौर और भोपाल में लगातार डबल डिजिट में आ रहे हैं मामले

635
Corona Alert:

भोपाल: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर और राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले प्रतिदिन लगातार double-digit में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 14 और भोपाल में 10 मामले सामने आए हैं।

WhatsApp Image 2021 12 27 at 7.31.03 AM

हालांकि शासन प्रशासन अपने स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं फिर भी रोजाना आंकड़ा डबल डिजिट से कम नहीं हो पा रहा है और चिंता की लकीरें बढ़ गई है।
इंदौर में Omicron की एंट्री हो जाने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

WhatsApp Image 2021 12 27 at 7.30.45 AM