Corona in MP: फिर डराने लगा कोरोना, भोपाल और इंदौर में डबल फिगर में आए मामले, भोपाल में एक की मौत

1062
Corona Alert:

Corona in MP: फिर डराने लगा कोरोना

भोपाल: (Corona in MP)मध्य प्रदेश में कोरोना अब फिर डराने लगा है, कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
भोपाल और इंदौर में पिछले 24 घंटे में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामले डबल फिगर में पहुंच गए हैं। इंदौर में 12 और भोपाल में 11 मामले में मिले हैं।

Corona in MP: फिर डराने लगा कोरोना, भोपाल और इंदौर में डबल फिगर में आए मामले, भोपाल में एक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले। सोमवार को भी 10 मरीज मिले थे। इसी प्रकार इंदौर में एक दर्जन नए मरीज मिले हैं।

Corona in MP: फिर डराने लगा कोरोना, भोपाल और इंदौर में डबल फिगर में आए मामले, भोपाल में एक की मौत

भोपाल में तो एक संक्रमित की मौत भी हो गई है। बताया गया है कि यह मरीज होशंगाबाद जिले का रहने वाला था और 1 सप्ताह से हमीदिया अस्पताल में भर्ती था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 10532 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Also Read: Corona Review Meeting : आज 11 बजे प्रधानमंत्री कोरोना स्थिति की समीक्षा करेंगे 

हालांकि शासन और प्रशासन सजग है और इसकी रोकथाम के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में 23991 बेड मरीज के लिए तैयार हैं। इनमें बच्चों के लिए 890 पीआईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं।