Corona In MP: आज फिर निकले इंदौर में 19 और भोपाल में 11 मामले

715
Corona Alert:

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर इंदौर और भोपाल ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। इंदौर और भोपाल में लगातार डबल डिजिट में नए मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में जहां 19 मामले आए हैं वही भोपाल में इस दौरान 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भोपाल और इंदौर में जिस तरह से मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों बहुत चिंतित है। सरकार अपने स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रही है लेकिन मामले कम नहीं हो रहे हैं बल्कि प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने संदेश में इस बात का जिक्र किया था कि पहले की दो लहरों में यह देखा गया था कि शुरुआत इंदौर और भोपाल से होती है वहां मामले बढ़ते हैं और फिर प्रदेश के अन्य जिलों में भी मामले पहुंच जाते हैं। प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

इन सब को लेकर सरकार और प्रशासन की चिंता है बढ़ती जा रही है। आने वाले समय के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार अभी से सभी संभव प्रयास कर रही है।