Corona Infection: 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीज, 44 का इलाज!

स्थिति काबू में, सिर्फ बुजुर्ग मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा! 

381

 Corona Infection: 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीज, 44 का इलाज!

Indore : मंगलवार को जारी बुलेटिन में शहर में कोरोना के 10 नए केस मिले। सोमवार को 7 मरीज पॉजिटिव मिले थे। मंगलवार को समाप्त हुए 24 घंटों में 17 नए मरीज सामने आए। इंदौर में पहले एक संक्रमित की मौत हुई थी। सीएमएचओ डॉ बीएस सैत्या के मुताबिक 162 सैंपल टेस्ट किए थे, जिनमें से 152 निगेटिव व 10 पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल 44 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जो केस सामने आ रहे हैं, इनमें से एक भी गंभीर नहीं है।

पॉजिटिव मिले अधिकांश मरीज घर पर ही सामान्य उपचार के बाद ठीक हो रहे हैं। बुजुर्गों को सावधानी के लिए अस्पताल में दाखिल किया जा रहा है। पिछले तीन साल में कोरोना संक्रमण से मौतों के अधिकृत आंकड़े की बात करें, तो 1470 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक ओमिक्रोन पॉजिटिव सैंपल की संख्या 9 है। डॉक्टरों का कहना है सर्दी-खांसी होने पर तत्काल अस्पताल में दिखाएं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर कितने हैं। सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में है या नहीं। जंबो और छोटे सिलेंडर कितने हैं। अस्पतालों में कितने बेड की उपलब्धता है। दवाइयों की उपलब्धता, पीपीई किट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कई लोगों ने टीके नहीं लगाए

25 लाख से ज्यादा लोग ऐसे है, जिन्होंने कोरोना का सतर्कता डोज नहीं लगवाया है। शासन ने सभी वयस्कों के लिए कोरोना का सतर्कता डोज निशुल्क कर दिया था। लेकिन, लोगों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। 30 लाख से ज्यादा ने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए, लेकिन सतर्कता डोज लगवाने 5 लाख ही पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि टीके लगवाने वाले अगर संक्रमण की चपेट में आते भी हैं तो बॉडी में तैयार एंटीबॉडी वायरस से लड़कर उसे खत्म कर देती है, हालांकि अभी कई लोगों ने टीके नहीं लगाए हैं।