भोपाल: महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल तमिलनाडु और अन्य राज्यों के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे बेलगाम होता जा रहा है इसका प्रमाण यह है कि इंदौर में पिछले 24 घंटों में 80 और भोपाल में 42 नए मामले आए हैं प्रदेश के कई जिलों में भी अब मामले आते जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माना है कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।
मध्य प्रदेश के 2 सबसे बड़े शहर इंदौर और भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। इंदौर में तो Omicron के भी प्रकरण निकल चुके हैं।
इस प्रकार अब समय आ गया है जब बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो हमने पिछले दो लहरों के परिणाम देखे हैं और कई लोगों ने अपनी जान गवाई हैं जिसे देखते हुए सरकार को भी अब कुछ कड़े निर्णय लेना चाहिए।