Corona & Omicron Cases : देशभर में Omicron और Corona बढ़ा

दिल्ली और मुंबई में हालत ख़राब  

553
Omicron Variant

Corona & Omicron Cases : देशभर में Omicron और Corona बढ़ा, दिल्ली और मुंबई में हालत ख़राब  

New Delhi : दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए, जो 4 जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामले सर्वाधिक है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1680 नए मामले सामने आए। ओमिक्रोन 22 राज्यों में फैल गया है। अब तक 655 मामले मिले। इनमें महाराष्ट्र में 167 और दिल्ली में 165 मामले दर्ज हुए। देश में कोरोना संक्रमण फिर अपने पैर पसारने लगा है। दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में हालत ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों शहरों में 50 से 70 फीसदी की बढ़त देखी गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के 2172 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 66,61,486 हो गई। मुंबई में संक्रमण के 1680 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1426 नए मामले मिले थे, इनमें 788 अकेले मुंबई में सामने आए थे। देशभर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई।

महाराष्ट्र और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं, जहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। ओमिक्रोन अब तक देश के 22 राज्यों में फैल चुका है और इसके कुल 655 मामले अब तक सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इसके 167 केस सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में 165 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए। तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 11 और ओडिशा में 8 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं। पुडुचेरी में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी, जहां 2 संक्रमित पाए गए।

ओमिक्रोन की तेज गति
2 दिसंबर को देश में ओमिक्रोन का पहला केस आया था। 18 दिसंबर को 16 दिन में 100 केस हो गए। तीन दिन बाद 21 दिसंबर को 200 केस हो गए। 23 दिसंबर को 300 केस हो गए। 25 दिसंबर को 400 केस और अगले 2 दिन 27 दिसंबर को 500 केस सामने आए। 28 दिसंबर को 600 केस पार हो गए। एक से 100 मामले होने में 16 दिन लगे। लेकिन, 100 से 600 मामले में सिर्फ 10 दिन का समय लगा।