Corona Patients Increased : कोरोना मरीजों की संख्या 48 तक पहुंची!

कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं, जल्द स्वस्थ हो रहे!

451

Corona Patients Increased : कोरोना मरीजों की संख्या 48 तक पहुंची!

Indore : शहर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वर्तमान में शहर में कोरोना के 48 कोरोना मरीज हैं। लेकिन, कोई भी गंभीर नहीं है। शहर पहली और दूसरी कोरोना लहर का गढ़ बन चुका था। इस वर्ष फिर नए मामले देखने के लिए मिल रहे हैं।

शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं है और जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या का कहना है कि शहर में कोरोना की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है और ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है।

पता किया जा रहा है कि ये मरीज किन लोगों के संपर्क में आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाए और अपना ध्यान रखें मास्क लगाएं।