Corona Positive :  दिल्ली, कोलकाता और बोधगया में कोरोना संक्रमित मिले! 

सभी को आइसोलेट कर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए 

542

Corona Positive :  दिल्ली, कोलकाता और बोधगया में कोरोना संक्रमित मिले! 

New Delhi : भारत आए 8 विदेशी नागरिकों को कोरोना संक्रमित पाया गया। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और म्यांमार के एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में रविवार देर रात तक दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों को दिल्ली सरकार के नियमों के तहत आइसोलेट कर दिया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था।

IMG 20221226 WA0048

म्यांमार से लौटे कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को म्यांमार से लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। म्यामांर के 690 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 4 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमितों को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए, ताकि यह पता चल सके कि कहीं ये चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरियंट (बीएफ.7) BF.7 तो नहीं है।

बोधगया में कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले बिहार के बोधगया में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए चार यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले। जिससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि की आशंका बढ़ गई है। सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। निर्देश के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों के लिए कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। अभी सिर्फ दो प्रतिशत यात्रियों की जांच हो रही है। पहले दिन शनिवार को 110 विदेशी यात्रियों की जांच हुई। साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच करने वाली लैब जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर औसतन 25 हजार विदेशी यात्री आते हैं। ऐसे में 500 यात्रियों की कोरोना जांच प्रतिदिन होगी। इसको देखते हुए लैब कर्मियों की संख्या में जल्द ही इजाफा किया जाएगा। लैब की ओर से RTPCR की रिपोर्ट चार घंटे में उपलब्ध करा दी जाती है, जबकि अन्य जगहों पर 24 से 48 घंटे का समय लगता है।