Corona Positive : जबलपुर कमिश्नर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए

सैम्पल ओमिक्रोन की जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया

683

Jabalpur : संभाग आयुक्त चंद्रशेखर बोरकर (Commissioner Chandrashekhar Borkar) कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट की बात सामने आने के बाद प्रशासन में सनसनी मच गई।

Commissioner Chandrashekhar Borkar की रिपोर्ट सरकारी अस्पताल में जांच के बाद positive आई। अब सैंपल जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है। वहाँ जांच की जाएगी कि उन्हें कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रान तो नहीं है।

जिले के अन्य अफसरों की घबराहट का कारण यह है कि वे पिछले दिनों कई मीटिंग में शामिल हुए थे। उनके संपर्क में आने वाले अधिकारियों में इस जानकारी के बाहर आने के बाद घबराहट है।

बताया गया कि कोरोना जांच का सैंपल देने के बाद IAS बोरकर शुक्रवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एक सेमिनार में भी शामिल हुए थे। वे लगातार कार्यालय भी आ रहे थे। अब उनके संपर्क में आए अफसर घबराए हुए हैं।

कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के खुलासे के बाद अन्य IAS और अन्य अधिकारी आइसोलेट हो गए है। कई के जांच कराए जाने की भी खबर है।

बताया गया कि कुछ दिनों पहले IAS चंद्रशेखर बोरकर ही यह अधिकारी प्रदेश से बाहर भी गए थे। वहां से लौटने के बाद ही उन्हें हल्का बुखार और सर्दी जुकाम हुआ था। अब उनके पूरे परिवार के सैंपल लिए गए है।