Corona Positive Missing : स्वास्थ्य विभाग की टीम खोजने में लगी 

इंदौर में तीनों संक्रमितों के पते भी गलत निकले 

523
Corona Attack :

Indore : शनिवार को इंदौर में कोरोना के 8 नए संक्रमित मिले थे। लेकिन, उनमें से तीन पॉजिटिव (Positive) मरीजों का पता नहीं चला सका। जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित शायद भोपाल में भर्ती हुआ, लेकिन ये भी स्पष्ट नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों संक्रमितों की तलाश में लगी हैं।

तीनों संक्रमितों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से खतरा ज्यादा है। इनकी कांटेक्ट या ट्रैवल हिस्ट्री का भी कुछ पता नहीं चल सका। खतरा इस बात का है कि ये तीनों अपने परिवार व नजदीकी लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं। यदि कोई पता नहीं चला, तो पुलिस की मदद ली जाएगी। दूसरों की सुरक्षा के लिए इनका मिलना बहुत जरूरी है। क्योंकि, इलाज लेने में काफी देर कर चुके हैं। उन्होंने पहले वैक्सीन लगवाई या नहीं ये भी जानकारी नहीं है।

शनिवार को इनके संक्रमित (Positive) होने की जानकारी मिलने के बाद रविवार को जब मेडिकल टीमें इनके घर पहुंची, तो तीनों के पते गलत निकले। तीनों के मोबाइल फोन भी बंद मिल रहे हैं। तीनों ने जानबूझकर गलत पते लिखवाए ये समझ से परे हैं। शंका है कि दिवाली के मद्देनजर ये कोविड केयर सेंटर में भर्ती होना नहीं चाहते। संक्रमितों को अब होम आइसोलेट नहीं किया जा रहा, बल्कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।

तीनों संक्रमितों की तलाश के लिए मेडिकल टीमें इनके लिखाए पते मेघदूत नगर (हीरा नगर) तथा पालदा क्षेत्र में रविवार दिनभर कोशिश करती रही। सोमवार को भी टीमें सुबह से जुटी, पर कोई पता नहीं चला। इलाके के अधिकांश घरों, दुकानों में इनकी जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। एक बताया कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति, जो भोपाल का था और इंदौर में नौकरी करता था, वो 4-5 दिन से नहीं दिख रहा।