MP में Corona की दर में लगातार गिरावट जारी, अब यह मात्र 0.01% बची है

774

Bhopal: MP में Corona की दर में लगातार गिरावट जारी है। अब यह मात्र 0.01% बची है। त्यौहार के मौसम में कोरोना के मामले (Corona Case) बढ़ने की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। फिलहाल प्रदेश में 102 कोरोना प्रभावित हैं और रविवार को 6 नए मामले आए।

इससे पहले शनिवार को 4 पॉजिटिव केस मिले थे। 102 Positive होने के बावजूद रिकवरी रेट 98.60% से ज्यादा है।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश में Corona Infection (कोरोना संक्रमण) की दर में लगातार गिरावट जारी है और अब यह मात्र 0.01% बची है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6 नए केस मिले हैं और कुल एक्टिव केसों की संख्या 102 है। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में 6 नए Corona Posative मिले जिनमें Bhopal में 3, Bhind और Dhar में एक-एक मामले सामने आए। एक अन्य मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है।

साढ़े 6 करोड़ को वैक्सीन

प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 60 लाख 91 हजार 249 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। प्रदेश में 17 अक्टूबर को 48 हजार 672 कोरोना की जाँच हुई और 6 नए कोरोना संक्रमित (Corona Active) मिले।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-