Corona Review Meeting By Chief Minister Shivraj: MP में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील नहीं

किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन तय, 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन होंगे

467

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कोरोना के ताजा हालातों की समीक्षा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के कोई कोरोना प्रतिबंध फिलहाल नहीं हटाए जाएंगे। रात्रिकालीन कर्फ्यू 11 बजे से 5 बजे तक जारी रहेगा। आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी, अन्य सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसके प्रयास सख्ती से किए जाएं। कोरोना गाइडलाइन का हर स्थिति में पालन हो। लोग सतर्क रहें, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अभियान भी चलेगा। बुजुर्गों के बूस्टर वैक्सीनेशन को भी गति दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि 15 से 18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन भी तय की गई है। 1 जनवरी 2022 से कोविन एप और कोविन पोर्टल पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। किशोरों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 3 जनवरी 2022 से टीकाकरण की शुरुआत होगी। किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप या कोविन पोर्टल पर ‘आधार’ के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है। स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा। ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रेफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रेफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस कोरोना संबंधी बैठक में मंत्री विश्वास सारंग, चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाडे भी मौजूद रहे।