Corona Test New Advisory : संक्रमित के संपर्क में आने वालों पर भी टेस्ट की जरूरत नहीं!

ICMR ने कोरोना टेस्टिंग की नई स्ट्रेटजी को लेकर एडवाइजरी जारी की

837
Kovid-19: 4,741 new cases in Kerala

Corona Test New Advisory : संक्रमित के संपर्क में आने वालों पर भी टेस्ट की जरूरत नहीं!

New Delhi : कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं, जब तक ज्यादा जोखिम (High risk) वाले व्यक्ति के तौर पर उनकी पहचान न हो। ज्यादा जोखिम से आशय ज्यादा उम्र या बीमारी के शिकार लोगों से है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) की एडवाइजरी में यह बात कही गई है।

ICMR ने टेस्टिंग की इस नई स्ट्रेटजी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि लक्षण वाले मरीजों की जल्द से जल्द पहचान हो और उन्हें सही समय पर आइसोलेशन के साथ उचित इलाज दिया जाए। बुजुर्गों और बीमारियों के शिकार लोगों में संक्रमण की पहचान में तेजी लाई जाए। खासकर हाइपरटेंशन, फेफड़े और किडनी से जुड़ी बीमारियों, मोटापा आदि।

कोरोना जांच इलाज कर रहे डॉक्टरों के विवेक के आधार पर निम्नलिखित मानकों के आधार पर की जा सकती है। अस्पतालों में सिर्फ टेस्टिंग के लिए सर्जरी या डिलीवरी जैसी इमरजेंसी प्रक्रिया में देरी नहीं होनी चाहिए। टेस्टिंग सुविधा न होने पर किसी मरीज को किसी अन्य चिकित्सा केंद्र नहीं भेजा जाना चाहिए। टेस्ट सैंपल इकट्ठा करने और उसे जांच केंद्र तक भेजे जाने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

बिना लक्षण वाले ऐसे मरीजों, जो सर्जरी या बिना सर्जरी वाली ऑपरेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, इनमें प्रसव काल के नजदीक वाली महिलाएं भी शामिल हैं और जिन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाना है। जब तक ऐसा जरूरी न हो या उनमें कोई लक्षण न दिखे। जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनका हफ्ते में एक बार से ज्यादा कोरोना टेस्ट न कराया जाए।

जांच की जरूरत किसे नहीं
– सामुदायिक स्थानों पर रह रहे बिना लक्षण वाले लोग।
– कोरोना संक्रमित की पुष्टि वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को।
– ऐसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के आधार पर डिस्चार्ज घोषित हो चुके हैं।
– ऐसे व्यक्ति जो अस्पताल से छुट्टी यानी संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी के आधार पर कोविड-19 केंद्र से छुट्टी पा चुके हैं।
– एक से दूसरे राज्य में यात्रा करने वाले लोगों के लिए।