Corona Update: कोरोना केस 10 हजार पार, एक्टिव केस 50 हजार के करीब

512

Corona Update: कोरोना केस 10 हजार पार, एक्टिव केस 50 हजार के करीब

देश में लगभग 8 महीने बाद कोरोना के नए केस 10 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं।

इससे पहले 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। 11 अप्रैल के मुकाबले 12 अप्रैल को कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। इससे एक दिन पहले देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।

ये लगातार दूसरा दिन है जब नए केस में दो हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। सोमवार को 5 हजार 676 केस आए थे, जबकि मंगलवार को 7 हजार 830 मामले सामने आए थे। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 23.8 प्रतिशत हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सभी अस्पताल कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।

10-12 दिनों तक मामले बढ़ते रह सकते हैं

देश में एक्टिव मामले 44 हजार 998 हो गए हैं। इससे पहले 10 सितंबर 2022 को 45 हजार 365 एक्टिव केस थे। विशेषज्ञों ने कहा कि अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ते रह सकते हैं, लेकिन उसके बाद ये कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भर्ती कम है और कम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 द्वारा संचालित हो रही है, जो कि ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है।

केरल से मिले सबसे ज्यादा केस

केरल एक बार फिर से हॉटस्पॉट बन रहा है। केरल में सबसे ज्यादा 3420 नए केस मिले हैं। दिल्ली में बुधवार को 1149 नए केस आए और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। वहीं बुधवार को महाराष्ट्र में 1115 नए के आए वहीं 9 लोगों की मौत हो गई।

COVID-19 की चपेट में आए ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में मौत का खतरा ज्यादा 

जब कबीर पंथी पद्यश्री भारती बंधुओं ने कबीर चिंतन को किया जीवंत