Corona Update : इंदौर में 37 दिन बाद संक्रमितों की संख्या ढाई सौ से नीचे उतरी 

561

Indore : जनवरी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ी संख्या फरवरी के दूसरे हफ्ते में घटकर 250 से नीचे आ गई। 37 दिनों में ये कमी लगातार जारी है। गुरुवार को शहर में 228 नए पॉजेटिव मिले। जबकि, एक संक्रमित की मृत्यु भी हुई। तीसरी लहर में यह पहला मौका है जब नए संक्रमितों की संख्या 250 से नीचे आई। अब शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार  गई। अभी करीब 40 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।

जनवरी में शहर में तीसरी लहर की शुरूात हुई थी और 1 जनवरी से ही संख्या बढ़ी। 22 जनवरी को सबसे ज्यादा 3372 नए संक्रमित मिले थे। 1 फरवरी से मरीजों की संख्या घटने लगी और दो बार संख्या कुछ बढ़ी, फिर कम होना शुरू हुई। अब हालात काबू में है। बुधवार को 351 पॉजेटिव सामने आए थे, जो गुरुवार को घटकर 228 रह गए। तीसरी लहर में मौतों का क्रम नहीं रुक नहीं रहा है।

जनवरी में जहां 33 मौतें हुई थी, फरवरी में ही मौतों का सिलसिला जारी रहा। इस माह के 10 दिनों में ही 26 मौतें हुई। हर दिन औसतन 2 से 3 मौतें हो रही है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि ज्यादातर मरीजों की मौत का कारण कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थी, लेकिन वे पॉजेटिव पाए गए, इसलिए उनकी मौत को कोरोना के खाते में दर्ज गया।