Corona Update : कोरोना मामले 23% उछाल, 24 घंटे में 14 हज़ार से ज्यादा नए केस

नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,900 हुई

553

New Delhi : देश में कोरोना मामलों में 23% उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 14,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। 11,793 मामले दर्ज किए गए। आज फिर कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी गई।

इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 99,602 है। 24 घंटे में 11,574 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 43,433,345 मामले दर्ज किए जा चुके। वहीं कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 525,077 है। जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,44,788 वैक्सीन लगाई गई। जबकि, देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,46,57,138 पहुंच गया।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 नए मामले सामने आए। जबकि, संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 5.18% से नीचे है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए। जबकि, 3 लोगों की इससे मौत हो गई। संक्रमण दर सोमवार को 8% से अधिक था।

आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,900 हो गई। जबकि, मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,260 पर पहुंच गई है। दिल्ली में विचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,482 पर आ गई।