Corona Updates : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में 1011 नए केस आए

मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 70 हुई, टेस्ट बढ़ाने के निर्देश

694

Corona Updates : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में 1011 नए केस आए

New Delhi : देश में कोरोना केस फिर बढ़ने लगे। मंगलवार (26 अप्रैल) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। देश में एक दिन में 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 1399 की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 15 हजार 636 हो गई है। कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,23,622 तक पहुंच गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,95,76,423 है। देश में कुल मामले 4,30,62,569 है और कुल रिकवरी 4,25,23,311 है।

राजधानी में 24 घंटे के दौरान 15,642 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नए मामले मिले। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई।

Corona Updates : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में 1011 नए केस आए

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 11 अप्रैल को जहां ऐसे रोगियों की संख्या 447 थी, 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई। ये आंकड़ा बाद के दो दिनों में और बढ़ गया। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है। मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी, जो अब बढ़कर 3,975 हो गई। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है। कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन प्रतिशत से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में रोगियों के भर्ती होने की दर कम रही।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
21 नए मरीज के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 70 तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक लेकर टेस्टिंग बढ़ाने निर्देश दिए हैं। कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए, सोमवार को 4 नए मरीज मिले। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 70 पहुंच गई है।