Corona VIP Movement : 2 मंत्री, 10 बड़े अफसर और कई डॉक्टर्स तक पहुंचा संक्रमण

कोरोना का हाई प्रोफाइल हमला, तीन जज भी पॉजिटिव मिले

534

Bhopal : मध्य प्रदेश में दो सप्ताह में मंत्रालय से लेकर सरकारी दफ्तरों तक संक्रमण पहुंच गया। प्रदेश के कई नेता, अफसर, डॉक्टर और पुलिस कर्मचारी संक्रमित हुए। मंत्रालय, कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी। शिवराज सरकार के दो मंत्री संक्रमित हो गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA भी संक्रमित हुए। दो जिलों के कलेक्टर समेत 10 बड़े अफसर कोरोना की चपेट में आ गए। तीन जज भी पॉजिटिव मिले।
मंत्रालय में कोविड की एंट्री दिसंबर में तरुण पिथोड़े के कोविड संक्रमित होने के बाद हुई थी। इसके बाद अगले दो सप्ताह में मंत्रालय में पदस्थ अफसरों से लेकर जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तक संक्रमित हो गए। अब हर रोज प्रदेश के सरकारी दफ्तरों से लेकर कर्मचारी तक पॉजिटिव आ रहे हैं। बावजूद राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने अब तक न तो सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के आने की न तो संख्या सीमित की है और न ही दूसरी बंदिशें लगाई हैं। इसके चलते सरकारी दफ्तरों में दहशत का महौल है।
राजनेताओं में गोविंद सिंह राजपूत (राजस्व एवं परिवहन मंत्री), महेंद्र सिसौदिया (पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री), आलोक संजर (पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता), अरुण यादव (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता), पुरुषोत्तम पाराशर (OSD ज्योतिरादित्य सिंधिया) और मेघलानी (निजी सचिव कमलनाथ)
ब्यूरोक्रेट में राघवेंद्र सिंह (प्रिंसिपल सेक्रेटरी, जनसंपर्क), जेएन कंसोटिया (एसीएस, पशुपालन विभाग), पी नरहरि (कमिश्नर, इंडस्ट्री, एमडी मार्कफेड), निकुंज श्रीवास्तव (आयुक्त, नगरीय प्रशासन), तरुण पिथोड़े (एमडी, फूड एंड सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन), विशेष गड़पाले (एमडी, लघु उद्योग निगम), संजय कुमार (कलेक्टर, दतिया), प्रवीण सिंह (कलेक्टर, बुरहानपुर), विकास शहवाल (एसपी, रायसेन), राजेश चंदेल (एसपी, शिवपुरी), अक्षय मरकाम (एसडीएम, इंदौर)
इसके अलावा डॉक्टर, पुलिस और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अफसर डॉ अरविंद राय (डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज), (डॉ निर्भय श्रीवास्तव, रिटायर डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन), डॉ संजय धमले, प्रभारी अधीक्षक, जेएएच ग्वालियर), शिवानी पांडेय (तहसीलदार, ग्वालियर), शैलेंद्र भार्गव, (थाना प्रभारी, मुरार-ग्वालियर)