
Corona Warrior : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर ‘कोरोना योद्धा’ फिर से अपनी सेवाएं देने तैयार!
Bhopal : प्रदेश में कोरोना की दस्तक और लगातार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं देने को फिर से तैयार हो रहे। वे सरकार द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद फिर से अपनी बहाली को लेकर प्रयासरत है।
इस कड़ी में प्रदेश के सभी कोरोना योद्धा सैकड़ों की संख्या में कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ के बैनर तले स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिलने भोपाल पहुंचे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों (कोरोना योद्धा) का कहना है कि जिस तरीके से हमने कोरोना काल के समय सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाएं दी थी अभी फिर से देश और प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम फिर से सेवाएं देने को तैयार हैं हमें पहले आश्वासन दिया गया था कि हमें परमानेंट नौकरी दी जाएगी, लेकिन बाहर कर दिया। हमें अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। पहले भी हमें कई बार आश्वासन दिया गया था। हमारी सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से मांग है कि हम सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से नियुक्ति दी जाए, ताकि हम अपना परिवार पाल सके और स्वास्थ्य सेवाएं में सरकार का सहयोग कर सके।
बजट की कमी का हवाला देकर इन्हें हटाया गया
कोरोना काल के बाद बजट की कमी का हवाला देकर इन अस्थाई कर्मियों को सेवा से हटा दिया था। अब ये सभी चिकित्सकीय दल प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, और बिहार की तरह मध्यप्रदेश में भी उन्हें स्थायी नियुक्ति दी जाए।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जब प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था मानव संसाधन की कमी से जूझ रही थी, तब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन अस्थाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। महामारी के समय इन योद्धाओं ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई थी। अब उन्हें बेरोजगार कर दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती हो रही है। लेकिन, कोविड योद्धाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई है और रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की मांग की है।




