इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Indore : कोरोना के मामले कम होने के बाद लोगों में दहशत भी कम होने लगी है। लोग अब बड़ी संख्या में इंदौर से बाहर आने जाने लगे है। इसी के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। स्थिति यह है कि इंदौर से हर दिन 56 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों से जा रहे (Every day more than 56 thousand passengers are going by trains) है।
यात्री बढ़ने से अधिकांश ट्रेन पैक चल रही है। इधर हवाई यात्रियों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसकी वजह से निरस्त होने वाली उड़ानों की संख्या में भी कमी आ रही है।
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार कम हो रहा है। असर कम होने से कोरोना के मामले भी निरंतर कम होते जा रहे (Corona cases are also continuously decreasing) है। मामले कम होने से लोगों में भय भी कम हो रहा है।
अच्छी खबर यह है कि डर कम होने से लोग बड़ी संख्या में बाहर आने जाने लगे है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी (Passengers started increasing in trains) है।
भीड़ बढ़ने है जहाँ इंदौर स्टेशन से चलने वाली अधिकांश ट्रेन पैक चल रही है वहीं रेलवे की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है।
रेलवे जनसम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से वर्तमान में 56 हजार से अधिक यात्री हर दिन ट्रेनों में सफर कर रहे है। जिस समय कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी उस दौरान यात्रियों की संख्या कम थी।
गौरतलब है कि वर्तमान में इंदौर स्टेशन से करीब 48 ट्रेनों का संचालन (About 48 trains operating from Indore station) हो रहा है।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि देशभर में कोरोना का डर कम होने से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। लोग बड़ी संख्या में ट्रेनों में सफ़र कर रहे है।
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ते जा रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे की आय में खासा इजाफा हो रहा है।पीआरओ के अनुसार कोरोना काल में निरस्त की गई ट्रेनें भी फिर से तेजी से शुरू हो रही है।
इधर कोरोना का डर कम होने से ट्रेनों के साथ ही हवाई यात्रियों की संख्या में निरंतर इज़ाफ़ा हो रहा है। यात्री बढ़ने से उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है और हर दिन निरस्त होने वाली उड़ानों की संख्या भी कमी आ रही है।
कोरोना का भय और हवाई यात्रियों की कमी के चलते पूर्व में इंदौर से उड़ाने लगातर निरस्त हो रही थी। स्थिति में सुधार होने से उड़ानों की संख्या में इजाफा हो रहा है।