Corona’s fury : कोरोना की तीसरी लहर का कहर, इंदौर के हालात बेकाबू

इंदौर में ज्यादा सख्ती बरतने की जरूरत महसूस होने लगी

759
Corona Alert:

Indore : कोरोना की तीसरी लहर ने इंदौर में कोहराम (Chaos in Indore) मचा दिया। शनिवार को संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1890 आया जो अब तक सर्वाधिक है। दूसरी जानलेवा लहर में भी कभी आंकड़ा यहाँ तक नहीं पहुंचा था। अभी जनवरी आधा ही बीता है। कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार इंदौर में एक्टिव मामलों की संख्या 10313 तक पहुंच गई।

सरकारी आंकड़ों पर गौर करे तो इंदौर में हालात बेकाबू है। क्योंकि, सेल्फ कोविड किट (Self Covid Kit) का इस्तेमाल करने वालो की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लिहाजा, सरकारी आंकड़ों पर सवाल तो नहीं उठाए जा सकते। लेकिन, सेल्फ कोविड टेस्ट को लेकर सख्ती बरतने की बात की जाए तो ये आंकड़े दुगुने के करीब माने जा रहे है। जानकारों की माने तो इंदौर हालात खराब हैं। सरकार ज्यादा सख्ती बरतने की जरुरत महसूस (Feel the Need to Be Strict) कर रही है।

WhatsApp Image 2022 01 16 at 10.02.12 PM

जानकारों के मुताबिक, जनवरी माह के अंत संक्रमण का प्रतिदिन आंकड़ा 3 से 4 हजार प्रतिदिन के हिसाब से हो सकता है। ऐसे में सरकार को और भी ज्यादा कड़े प्रतिबंध (More Stringent Restrictions) कम से कम इंदौर में लगाने होंगे। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण फैल तो रहा है, लेकिन इससे जान गंवाने वालों की संख्या बेहद कमजोर है। इसकी एक बड़ी वजह इंदौर का वैक्सीनेटेड होना।

जानकारी के मुताबिक 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोविड की दोनों डोज लगवा चुके है जबकि 95 प्रतिशत से ज्यादा लोगो को कोविड-19 की वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। लिहाजा, माना जा सकता है कि इंदौर सुरक्षित तो है, लेकिन ये भी नहीं भूला जा सकता है कि मिनी मुंबई कोरोना की रडार पर है। इंदौर में शनिवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की जान गई। इसके बाद इंदौर में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1398 तक जा पहुंची है।