Corporate Culture at PCC: सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेगा दफ्तर, रविवार अवकाश वाला बोर्ड नेताओं ने निकाल फेंका!

566

Corporate Culture at PCC: सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेगा दफ्तर, रविवार अवकाश वाला बोर्ड नेताओं ने निकाल फेंका!

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय के बाहर लगा एक बोर्ड पार्टी के ही कार्यकर्ताओं और नेताओं की आंखों में किरकिर बन गया। नतीजे में कुछ नेताओं ने इस बोर्ड को निकाल फेंक दिया। दरअसल कांग्रेस ने अपने प्रदेश दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगाया। जिस पर लिख दिया कि कार्यालय का कार्य समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक, रविवार अवकाश।
जैसे ही यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कांग्रेस के कुछ नेता यहां पर पहुंचे और उन्होंने बोर्ड को निकाल कर फेंक दिया।

वहीं प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर इस बोर्ड का फोटो और वीडियो अपलोड कर लिया कि कारपोरेट कल्चर में चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस, शाम 6 बजे के बाद और रविवार को कांग्रेस जन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी लिखा कि क्या करें मौसम का असर है।