निगम प्रशासन ने की खुले में मटन, चिकन, अण्डा बेचने वालों पर कार्यवाही,7 अण्डे व 5 चिकन की दुकान सील!

6 मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा!

770

निगम प्रशासन ने की खुले में मटन, चिकन, अण्डा बेचने वालों पर कार्यवाही,7 अण्डे व 5 चिकन की दुकान सील!

Ratlam : शुक्रवार दोपहर को निगम के स्वास्थ्य अमले ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा तथा पार्षद विशाल शर्मा के निर्देश पर खुले में तथा बिना लायसेंस पशु मांस तथा मछली के विक्रय के प्रतिबंधित के तहत की गई कार्यवाही के अंतर्गत बाजना बस स्टेंड से 4, प्रताप नगर ब्रिज के नीचे से 2, कस्तूरबा नगर से 1 अण्डे की दुकान हटाई गई।

साथ ही डोसीगांव क्षेत्र में 5 चिकन की दुकानों को सील किया गया इसके अलावा जावरा रोड क्षेत्र व मेडिकल कॉलेज से मछली विक्रेताओं को हटाकर भविष्य में दुकान ना लगाने की हिदायत दी गई।

WhatsApp Image 2024 06 28 at 8.42.02 PM 3

अमले ने बाजना बस स्टेंड सैलाना बस स्टेंड महू रोड से 25 किलो सिंगल यूज पॉलिथीन जप्त की तथा प्रताप नगर से 6 मवेशी पकड़कर गौशाला में पंहूचाया। कार्यवाहीं के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर के अलावा राकेश शर्मा, रवि टाक, कृष्णदास बैरागी, कमलेश सिंह गोयल, कीर्ति खलोटिया, अनवर पठान आदि उपस्थित थे।