निगम आयुक्त ने लखनऊ में बताया कि कैसे 6 वर्षों से हम सफाई में लगातार नंबर वन!

UP के मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन की उपस्थिति में प्रेजेंटेशन

463

निगम आयुक्त ने लखनऊ में बताया कि कैसे हम सफाई में नंबर वन!

Indore : स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नगरीय निकायों की कार्यशैली को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए लखनऊ के नगरीय निकाय निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यहां इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मुख्य सचिव (यूपी) दुर्गाशंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन रूपा मिश्रा, एसबीएम मिशन डायरेक्टर नेहा शर्मा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी युडी अमरित अभिजात की उपस्थिति में आयोजित ‘स्वच्छ त्यौहार 2022’ में इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया।

नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को लखनऊ में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगरीय निकायों की कार्यशैली को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण में गत 6 वर्ष से इंदौर शहर द्वारा निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में प्रथम स्थान पर बने रहने की पृष्ठभूमि व कार्यशैली पर प्रेजेंटेशन देने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर निगम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार से इंदौर में पहले जगह-जगह कचरा पेटियां हुआ करती थी, जिसके आस-पास कचरे के ढेर लगे होते थे। इसके बाद इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिन्हित वार्ड में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाए, जिनका GPS सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

सभी कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर में गीला-सूखा कचरे के साथ ही हर दिन 6 डस्टबिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा पृथक-पृथक संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही बताया गया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है! इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर डीसेंट्रलाइज़्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बड़ा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।