निगम अधिकारियों ने खुले में चिकन, अण्डा बेचने वाली 8 दुकानों को किया सील!

503

निगम अधिकारियों ने खुले में चिकन, अण्डा बेचने वाली 8 दुकानों को किया सील!

Ratlam : खुले में तथा बिना अनुमति पत्र पशु मांस तथा मछली के विक्रय के प्रतिबंधित के तहत की जा रही कार्यवाहीं के तहत निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा 8 चिकन व अण्डा विक्रेताओं पर कार्यवाहीं करते हुए दुकानों को सील किया गया।

IMG 20240626 WA0092

स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा एवरफ्रेश चिकन, गरीब नवाज चिकन, सोनू एग सेन्टर, रॉयल चिकन शॉप, साहिल चिकन, हाजी अदनान चिकन, बादशाह चिकन, चिकन शॉप नाहरपुरा को सील किया गया वहीं बीएच चिकन शॉप नाहरपुरा से 10 बायलर तथा अब्बासी चिकन शॉप नाहरपुरा से बायलर का पिंजरा जब्त किया गया। जब्त किए गए बायलरों को बकराशाला पंहूचाया गया।

कार्यवाहीं के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर के अलावा राकेश शर्मा, रवि टाक, कृष्णदास बैरागी, कमलेश सिंह गोयल, अनवर पठान, चरणसिंह, शांतिलाल चावड़ा, एसआई रूपसिंह सक्तावत, एएसआई बसिल गड़वा, आरक्षक रितेश यादव आदि उपस्थित थे।