भ्रष्ट बाबू नहीं रखता था बैंक में पैसा

645
भ्रष्ट बाबू नहीं रखता था बैंक में पैसा

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू हीरो केसवानी और उनके परिजन बैंकों में ज्यादा पैसा जमा नहीं करता था, न ही बैंक में कोई लॉकर ले रखा था। ईओडब्ल्यू को उम्मीद थी कि जिस बाबू के घर पर इतना केश मिला है, उसके बैंक खाते में भी खासी रकम जमा होगी।

ईओडब्ल्यू की भोपाल टीम ने हीरो केसवानी के दो बैंक खाते और परिजनों के भी दो बैंक खातों की जानकारी तलब की है। हालांकि चारों की बैंक पासबुक अपडेट हैं। इसमें किसी में भी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं है।

ईओडब्ल्यू को शक था कि हीरो केसवानी के बैंक में भी लॉकर हो सकते हैं, इस शक पर ईओडब्ल्यू ने उन बैंकों में संपर्क किया, जहां-जहां हीरो केसवानी और उनके परिजनों के बैंक खाते हैं, लेकिन लॉकर नहीं मिल सका।