भ्रष्ट विद्युत आपूर्ति अधिकारी ने ओवरलोड बताकर, किसानों से रुपए लिए, लगवा दिए नए ट्रांसफॉर्मर! 

पूर्व जनपद सदस्य का आरोप, डेढ़ करोड़ का भ्रष्टाचार कर शासन को लगाया चूना!

3390

भ्रष्ट विद्युत आपूर्ति अधिकारी ने ओवरलोड बताकर, किसानों से रुपए लिए, लगवा दिए नए ट्रांसफॉर्मर! 

सतीश सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन : उज्जैन जिले के उन्हेल में एक ऐसा मामला सामने आया हैं कि एक भ्रष्ट विद्युत आपूर्ति अधिकारी ने अपने स्वार्थ की खातिर नियमों को ताक में रखकर अपनी जेब भरने के लिए ग्रामीणों से रुपए लेकर जिस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की आवश्यकता ही नहीं थी वहां नए ट्रांसफार्मर लगवा दिए।

मामले का खुलासा तब हुआ जब उन्हेल के पूर्व जनपद सदस्य बालेश्वर आंजना ने प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए इस भ्रष्ट विद्युत आपूर्ति अधिकारी की खोली पोल।

आंजना ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के हित में आरडीएसएस के तहत ओवरलोड ट्रांसफार्मर पर एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्कीम शासन द्वारा लागु की गई थी। विद्युत अधिकारी रूपेश खंडेलवाल ने स्कीम व अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक लाभ की वजह से नए ट्रांसफॉर्मर्स को ऐसे स्थानों पर लगवा दिया, जहां उनकी कोई आवश्यकता ही नहीं थी।

आंजना ने बताया कि संबंधित किसानों से आर्थिक लाभ प्राप्त कर उनको अनाधिकृत रूप से लाभ दिया गया हैं उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मैंने प्राप्त की हैं जिसमें एक से डेढ़ करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आया हैं। मैं शासन, प्रशासन से मांग करता हुं कि यह एक जांच का विषय हैं ऐसे अधिकारी को तत्काल पद से मुक्त कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर मोहनलाल गाजी, जसवंत पटेल, ईश्वर सिंह पटेल, रायसिंह पटेल, विकास पटेल, केसर सिंह पटेल, बापू लाल टेलर, संदीप पटेल आदि किसानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।