Corrupt Leaders Washed in BJP’s Washing Machine : बीजेपी में शामिल 25 भ्रष्ट नेताओं में 23 को जांच से राहत!

6 नेता लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए, इन पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई ठंडी!

579

Corrupt Leaders Washed in BJP’s Washing Machine : बीजेपी में शामिल 25 भ्रष्ट नेताओं में 23 को जांच से राहत!

New Delhi : राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। सिब्बल ने दावा किया कि 2014 से भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे 25 विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हुए, इनमें से 23 को राहत मिल गई। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार ये आरोप लगाते आ रहे हैं कि बीजेपी एक ‘वाशिंग मशीन’ है, जिसमें भ्रष्ट नेताओं के जाते ही उन पर लगे दाग धुल जाते हैं। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी में शामिल होने पर नेताओं पर दर्ज भ्रष्टाचार के केस बंद हो जा रहे हैं।

कपिल सिब्बल की तरफ से एक खबर के जरिए ये दावा किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते समय सिब्बल ने इस खबर को शेयर किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ बीजेपी का राजनीतिक विमर्श: कथित भ्रष्टाचार फिर भी भ्रष्टाचारियों को गले लगाओ। 2014 के बाद से भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल हुए और 23 को राहत मिली!

बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस बंद
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी कहा गया कि 2014 के बाद से कथित भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करने वाले 25 प्रमुख नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। ये नेता कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी जैसे दलों को छोड़कर आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 10 नेता रहे, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के केस थे, लेकिन फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए। दूसरे नंबर पर एनसीपी और शिवसेना है, जिसके 4 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा।

तृणमूल कांग्रेस से 3, टीडीपी से 2 और समाजवादी पार्टी एवं वाईएसआरसीपी से एक-एक नेता बीजेपी में शामिल हुए। 25 में से 23 नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राहत मिली। इन 23 नेताओं में से 3 पर दर्ज केस बंद कर दिए गए। जबकि, 20 अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे ठंडे बस्ते में चले गए। 25 नेताओं में से 6 नेता लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही बीजेपी में शामिल हुए, इन नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई ठंडी पड़ गई।

ED-CBI का सामना करने वाले 95% नेता विपक्ष के
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया था कि 2014 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का एक्शन बढ़ गया। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का सामना करने वाले 95% नेता विपक्ष से थे। यही वजह है कि विपक्ष बीजेपी को ‘वाशिंग मशीन’ कह रहा है, जिसमें जाने के बाद भ्रष्ट नेताओं के दाग धुल जा रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी में शामिल होते ही भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ केस बंद हो रहे हैं।