24 घंटे की बरसात में खुली भ्रष्टाचार की पोल- करोड़ों रुपये की लागत का पुल कागज़ की तरह बह गया…

350

24 घंटे की बरसात में खुली भ्रष्टाचार की पोल- करोड़ों रुपये की लागत का पुल कागज़ की तरह बह गया…

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले भर में हो रही भारी वर्षा का असर अब घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार पर दिखने लगा है जहां अत्यधिक वर्षा होने से सटई रोड (रोरा पड़रिया गांव के समीप) का पुल टूटकर बह गया है।

इस पुल टूटने से सटई और छतरपुर मार्ग बंद हो गया है। वहीं जिला मुख्यालय से कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।