
Corruption in Panchayat! सरपंच पति ने CEO पर लगाया वसूली का आरोप, करप्शन से इंजीनियर भी परेशान, CEO ने आरोपों से झाड़ा पल्ला
सरगुजा। Corruption in Panchayat! छत्तीसगढ़ के सरगुजा से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अंबिकापुर जनपद पंचायत के CEO आरएस सेंगर पर कलेक्टर के नाम पर कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगा है। सरपंच और इंजीनियर दोनों ने CEO के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सरपंच ने वीडियो जारी कर सबूत दिए तो वहीं इंजीनियर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव और EOW से शिकायत की है। इंजीनियर ने यह तक कह दिया है कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर वह खुद निलंबन चाहता है।
*सरपंच पति ने लगाया कमीशन मांगने का आरोप*
गंगाराम, जो ग्रामपंचायत खलीबा के सरपंच पति हैं, उन्होंने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड के काम में CEO ने उनसे कमीशन मांगा। साथ ही सरपंच पति का कहना है कि कमीशन नहीं देने पर सीईओ ने सड़क को घटिया निर्माण बताकर तुड़वाने की धमकी दी है।इस मामले में पंचायत के इंजीनियर राघवेंद्र यादव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को लिखित शिकायत दी है। इंजीनियर ने बड़ा आरोप लगाया है कि सीईओ खुद ठेकेदारी कर रहे हैं और घटिया निर्माण को कमीशन लेकर मूल्यांकन करने का भी दबाव बनाते हैं। अधूरे काम का भी मूल्यांकन करने के लिए दबाव बनाते हैं। इससे परेशान होकर इंजीनियर खुद अपने निलंबन का आवेदन दे चुके हैं।
*सीईओ ने आरोप को बताया झूठा*
वहीं इस पूरे मामले पर जनपद सीईओ आरएस सेंगर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है।





