Corruption: रात में बनी सड़क, सुबह निगम कर्मचारी कचरा गाड़ी में उठाकर ले गए डामर, सब इंजीनियर निलंबित

86

Corruption: रात में बनी सड़क, सुबह निगम कर्मचारी कचरा गाड़ी में उठाकर ले गए डामर, सब इंजीनियर निलंबित

अंबिकापुर: रातों-रात बनी सड़क सुबह तक गायब हो जाए, या फिर जिस सड़क के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हों, उसे कचरे वाले बेलचे से उठाकर ले जाया जाए? सुनने में यह अजीब जरूर लगेगा, लेकिन जमीनी हकीकत ने न सिर्फ आम जनता को हैरान किया है, बल्कि भ्रष्टाचार की पोल भी खोल दी है।

मामला अंबिकापुर शहर का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और यह वाकया खबरों की सुर्खियां बना। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने जांच कराई, जिसके बाद PWD के सब इंजीनियर नवीन सिन्हा को निलंबित कर दिया गया।

अंबिकापुर शहर के भीतर करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से एनएच की सड़क का मरम्मत कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसी कड़ी में सदर रोड पर ठेकेदार द्वारा कड़ाके की ठंड में रात करीब 12 बजे सड़क की टायरिंग शुरू की गई। ठंड के कारण स्थानीय लोगों ने रात में सड़क मरम्मत का विरोध किया और घटिया डामर के इस्तेमाल का आरोप लगाया, लेकिन अधिकारियों ने जल्दबाजी में काम पूरा करा दिया।

हैरानी की बात यह रही कि सुबह होते ही पूरी सड़क उखड़ गई। जानकारों का कहना है कि आधी रात को 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच सड़क का निर्माण किया गया, जिसके चलते सड़क का ये हाल हुआ और सुबह उसे कचरे की तरह उठाकर फेंकना पड़ा।

लोक निर्माण विभाग ने इस गुणवत्ताहीन कार्य पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 के अंबिकापुर शहरी भाग में कराये गये गुणवत्ताविहीन बी.टी. पैच रिपेयर कार्य के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में पदस्थ उप अभियंता नवीन सिन्हा को विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।