Corruption : 4 हजार की दुकान 20 हजार में दी, रसीद मांगी तो 50 हजार मांगे, गुस्साईं महिला दुकानदार चप्पल उठाकर मारने भागी!

मामला त्रिवेणी मेले में दुकान लगाने वालों से निगमकर्मी द्वारा अवैध वसूली का!

894

Corruption : 4 हजार की दुकान 20 हजार में दी, रसीद मांगी तो 50 हजार मांगे, गुस्साईं महिला दुकानदार चप्पल उठाकर मारने भागी!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में निगमकर्मी का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मनिहारी दुकानदार महिला पूनम बंजारा की मानें तो निगमकर्मी द्वारा फोन कर कहा कि रुपए दीजिए और अभी नहीं दिए तो रात में आना पैसे देने के लिए। बता दें कि विगत 71 वर्ष से रतलाम में त्रिवेणी तट पर सनातन धर्मसभा द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक के साथ त्रिवेणी परिसर में मेला लगता हैं जहां दूरदराज से मेले में दुकानें, झुले लगाने वाले 250-300 दुकानदार पंहुचते हैं। जिनके साथ भ्रष्ट निगमकर्मी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आते हैं। सोमवार को इसका वीडियो भी वायरल हुआ हैं।

IMG 20250107 WA0041

इन निगमकर्मियो ने पहले तो दुकानदारों को ऊंची किमत पर दुकान दी उसके बाद दिए गए रुपए की रसीद मांग रहे तो देने के लिए 40 से 50 हजार रुपए मांगे रुपए देने का दबाव बनाने और 1 महिला दुकानदार को पैसे देने के लिए रात में बुलाने पर सोमवार को दुकानदारों का ग़ुस्सा फुट पड़ा। और वह सब एकजुट होकर अवैध वसूली करने वालो की शिकायत करने नगर निगम पंहुच गए। जहां कमिश्नर के नहीं मिलने पर एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद परमानन्द योगी को अपनी व्यथा बताई। इस बात की जानकारी कमिश्नर हिमांशु भट्ट को मिली तो उन्होंने सभी को मेला ग्राउंड बुलाया। महापौर प्रहलाद पटेल पंहुचे तो दुकानदारों ने प्रवीण शर्मा, विनय कल्याणे द्वारा रसीद देने के बदले रूपए मांगने की शिकायत की और इसी दौरान दोनों निगमकर्मी द्वारा अभद्र भाषा में बात करने से गुस्साई महिला दुकानदार ने चप्पल उठाकर निगमकर्मी विनय कल्याणे को पीटने की कोशिश की। उससे पहले आसपास खड़े लोगों ने पकड़ लिया। मामले में कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने लापरवाह राजस्व अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा को सस्पेंड कर दिया और उपायुक्त व मेला अधिकारी करुणेश दंतोडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया कमिश्नर ने मामले की जांच कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल को सौंप दी है जो जांच कर रहें हैं।

IMG 20250107 WA0042

वहीं रात में कमिश्नर ने दोनों निगमकर्मी को बुलाया और रसीद कट्टों की जांच की और मंगलवार को पुरी राशि जमा कराने के निर्देश दिए। बताया जा रहा हैं कि मेले में 248 दुकाने आवंटित की थी जिनमें से 40 से अधिक दुकानदार को रसीद देना बाकि हैं जिनकी रसीदें कट गई थी उनकी राशि खजाने में जमा नहीं हुई है।

गंभीर मामले में महापौर प्रहलाद पटेल ने कमिश्नर हिमांशु भट्ट को जांच करवाने और कार्रवाई करने के लिए कहा है तो कमिश्नर ने 2 अधिकारियों में से एक को सस्पेंड किया है वहीं दुसरे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यपालन अधिकारी से मामले की जांच करवा रहे हैं एक दो दिन में रिपोर्ट आने पर बाकी दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।