Cotton Candy Dangerous : सावधान, बच्चों की पसंद वाले ‘बुढ़िया के बाल’ से कैंसर का खतरा!

रिपोर्ट में ऐसे क्या तथ्य मिले जो तमिलनाडु ने इस पर रोक लगाई! 

291

Cotton Candy Dangerous : सावधान, बच्चों की पसंद वाले ‘बुढ़िया के बाल’ से कैंसर का खतरा!

Chennai : बरसों से बच्चों के में खासी लोकप्रिय मिठाई बुढ़िया के बाल (Cotton Candy) में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया। चीनी से तैयार होने वाली इस कैंडी को अंग्रेजी में कॉटन कैंडी कहा जाता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जांच के दौरान कॉटन कैंडी में रोडोमाइन-बी केमिकल पाया गया। यह केमिकल कपड़ा उद्योग में रंगाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर में जाने पर कैंसर पैदा करने का कारक बन सकता है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पहले पुदुचेरी और अब तमिलनाडु सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया।

IMG 20240220 WA0010

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कॉटन कैंडी पर बैन लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि इसका मकसद कैंडी बनाने वालों, बेचने वालों और ग्राहकों के बीच रंगीन कैंडी में मौजूद हानिकारक केमिकल के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रंगीन कैंडी भले ही स्वादिष्ट लग सकती है। लेकिन, यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि एक बार जागरूकता पैदा हो जाने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सिर्फ रंग-मुक्त कॉटन कैंडी ही बेची जाए।

पुदुचेरी सरकार ने भी लगाया प्रतिबंध

इससे पहले पुडुचेरी सरकार ने भी इस महीने की शुरुआत में कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहां लिए सैंपलों की जांच में पाया गया कि गुलाबी रंग की कॉटन कैंडी में रोडोमाइन-बी केमिकल है। जबकि, नीली रंग की कैंडी में रोडोमाइन-बी के साथ एक और अज्ञात रसायन मिलाया गया है। इन नमूनों की जांच करने वाले दोनों ही रंग की कॉटन कैंडी को घटिया और सेहत के लिए नुकसानदायक माना गया है!

कॉटन कैंडी से क्या-क्या नुकसान

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, रोडोमाइन-बी एक डाई है, जिसका इस्तेमाल चमड़े को रंगने से लेकर कागज की छपाई तक में किया जाता है। यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है और शरीर में चले जाने से कई बीमारियां हो सकती हैं। इसके सेवन से पेट फूलना, खुजली और सांस लेने में तकनीक जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर लंबे समय तक रोडोमाइन-बी का सेवन किया गया तो यह शरीर के अंदर किडनी, लिवर और आंत में जमा हो सकता है. इससे किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचने के साथ ही आंत में कैंसर भी हो सकता है।