ग्राम जोतपुर में किसान का 10 लाख का कपास जला     

99

ग्राम जोतपुर में किसान का 10 लाख का कपास जला     

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

मनावर । ग्राम जोतपुर में किसान सुरेश पाटीदार का पंचायत भवन के प्रागंण में सूखने के लिए रखा लगभग 10 लाख रुपए के कपास में सोमवार की शाम को अचानक आग लग गई। किसान सुरेश पाटीदार ने बताया कि वह अपना कपास लेकर मनावर मंडी में गया था, लेकिन सीसीआई के अधिकारी ने नमी वाला कपास बता कर खरीद ने से मना कर दिया। यदि सीसीआई उसका कपास कम-ज्यादा भाव में भी खरीद लेता तो उसे आज इतना नुकसान नहीं होता।

IMG 20251216 WA0019

सुरेश ने बताया कि इसीलिए उसने अपने कपास को सूखने के लिए जोतपुर के पंचायत भवन के प्रागंण में रखा था।आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं चला है। राजस्व विभाग को सूचना देने पर वहां से पटवारी को नुकसान के आंकलन के लिए भेजा गया है। किसान का लगभग 140 क्विंटल कपास अग्निकांड में नष्ट हो गया है।आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जमा हो गए और आग बुझाने में सहयोग करने लगे।