

Councillors Conducted Inspection : ईद-उल-फितर पर्व की तैयारियों हेतु क्षेत्रीय पार्षदों ने किया ईदगाहों का निरीक्षण!
Ratlam : ईद-उल-फितर पर्व पर शहर के लक्कड़पीठा स्थित ईदगाह का निरीक्षण पार्षद श्रीमती यास्मीन शैरानी ने अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी, क्षेत्रीय पार्षद धर्मेन्द्र रांका, क्षेत्रिय पार्षद प्रतिनिधि भरत सेन, मुबारिक शैरानी व निगम अधिकारियों के साथ कर ईदगाह पर व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
ईद-उल-फितर पर्व पर सुरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह तथा लक्कड़पीठा रोड़ स्थित पुरानी ईदगाह परिसर पर घांस कटाई एवं आवश्यक साफ-सफाई के निर्देश संबंधित को दिए ताकि ईद पर ईदगाह में आने वाले नमाजियों को स्वच्छ वातारण मिल सके।
लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह के निरीक्षण के दौरान ईदगाह के आसपास आवश्यक साफ-सफाई, कीटनाशक दवा छिड़काव तथा निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली वाली व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, झोन-प्रभारी तरूण राठौड़, आशीष चौहान आदि मौजूद रहे!